चल रही थी हल्दी की रस्म,आंख झपकते ही बिछ गईं 13 लाशें

रिपोर्ट
जेपी रावत
कुशीनगर संदेश महल समाचार

कुएं में समा गईं 13 जिंदगियां- बना मौत का कुआं

किसी बेटी तो किसी ने खोया बहू

नौरंगिया स्कूल टोला में हुए कुआं हादसे ने पूरे गांव के लिए कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया है, लेकिन इनमें भी नौ परिवार ऐसे हैं जिनकी खुशियां कुएं में ही दफन हो गईं। इसमें दो परिवार तो ऐसे भी हैं जिनके घर के दो-दो लड़कियों की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक घर में अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां कुएं में गिरने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। यह घटना नौरंगियां गांव की है। यहां दो बच्चियां सहित 13 की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मोर्चरी में शवों का ढेर देख गांव के लोग ही नहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की भी रूह कांप गई। इतने बड़े हादसे की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हल्दी की रस्म अदायगी जब चल रही थी, तब पुरुष खाने की तैयारी में जुटे थे। खाना बन गया था। पंगत में बैठने का सिलसिला चल ही रहा था कि स्लैब ढहने की तेज आवाज आई और चीख-पुकार मच गई।
लोगों ने बताया कि घटना के बाद गांव के प्रिंस और रविशंकर समेत कई लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और अंधेरे के बीच गहरे कुएं में उतर गए। एक-एक करके महिला, युवती व बच्चियों को बाहर निकालना शुरू किया। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका था। इस बीच पुलिस भी आ गई लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।

नौरंगिया स्कूल टोला में हुए हादसे ने वैसे तो पूरे गांव के लिए कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया है, लेकिन इनमें भी नौ परिवार ऐसे हैं जिनकी खुशियां कुएं में ही दफन हो गईं। इसमें दो परिवार तो ऐसे भी हैं जिनके घर की दो-दो लड़कियों की मौत हो गई है। वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके घर की महिलाएं जान गवां बैठीं। मटकोड़ (शादी की एक रस्म) देखने गईं राम बड़ाई की बेटी पूजा और ज्योति अब कभी लौट कर नहीं आएंगी। पोस्टमार्टम हाउस में दोनों बेटियों का शव देखकर बिलख रहे राम बड़ाई के परिजन उस पल को कोस रहे हैं जब बेटियों को कार्यक्रम में जाने के लिए कहा। मदन के घर के लोग भी दो बेटियों शशिकला और आरती को खो चुके हैं। इनके अलावा रमेश की पत्नी ममता तो भोला की पत्नी शकुंतला भी साथ छोड़ गईं हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस की मौजूदगी में 23 महिला, युवती और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सबका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक साथ 13 शव को देखकर कांप जा रही है रूह

नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह पूर्व, बुधवार देर रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था। जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था। रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए। अचानक स्लैब टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं। कुआं काफी गहरा है। पानी भी भरा था।

error: Content is protected !!