चार घंटे के भीतर खोयी बूढ़ी मां को किया सकुशल सुपुर्द

 

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में महिला/बालकों सम्बन्धी अपराधों की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकनें/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अपहृता/गुमशुदा की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु जनपद पुलिस को निर्देश दिये गये हैं।
थाना कोतवाली नगर पर वादिनी उज्जवला वैश्य पुत्री विद्यावती नि0 चौबेटोला थाना कोतवाली नगर सीतापुर ने अपनी माता के सुबह 06.00 बजे अचानक बिना बताये कहीं चले जाने व वापस न आने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए 04 घंटे के भीतर सकुशल तलाश कर उनकी पुत्री/परिजन के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, थाना कोतवाली नगर
2. का0 शुभम, थाना कोतवाली नगर
3. का0 दिनेश कुमार, थाना कोतवाली नगर
4. का0 प्रशांत शेखर सिंह, थाना कोतवाली नगर
5. का0 रवि वर्मा, सर्विलांस सेल
6. का0 सुमित राघव, एस.ओ.जी. टीम

error: Content is protected !!