चार जनवरी तक सभी विद्यालय रहेंगे बंद अनुज सिंह- जिलाधिकारी सीतापुर

रिपोर्ट /- अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

भीषण ठंड और अत्यधिक कोहरे के कारण छात्र हितों और स्वास्थ्य को दृष्टिगत करते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। जिसमें प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों पर यह आदेश पारित किया गया इधर बहुत दुर्घटनाएं हो गई जिसका प्रमुख कारण घना कोहरा रहा ठंडक भी बहुत पड़ी जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी सीतापुर को आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई है। जिलाधिकारी ने कहा व्हाट्सएप आदि माध्यम से यह सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है जिससे समस्त अभिभावकों को समय रहते सूचना मिल जाए।

error: Content is protected !!