रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी
जिला मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक चार दिन पूर्व गायब हो गया था। जिसका शव नदी के किनारे पड़ा होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार काली नदी के तट पर अधेड़ का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों पुलिस को दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कुरावली व थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।खुलासे को लेकर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत भी एकत्रित किये। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताते चलें कि गाँव बरौलिया निवासी रामवीर सिंह ने दिनांक 28 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसका तीस वर्षीय पुत्र बेताब उर्फ़ नीटू घर से नजदीकी गाँव गोकुलपुर जाने को बोलकर निकला था।जो बापस नहीं लौटा। तहरीर में यह भी बताया गया था कि बेताब शराब पीने का आदी है।पुलिस ने रामवीर की दी हुयी तहरीर पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।पुलिस को सूचना मिली कि गाँव गोकुलपुर के निकट काली नदी के तट पर एक युवक की लाश है।जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ व थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र नाथ मिश्र मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुँचे। जानकारी के अनुसार बेताब की मौत करीब चार दिन पूर्व हुयी है।मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है।क्षेत्राधिकारी कुरावली दद्दन प्रसाद गौड़ का कहना है कि मृतक शराव पीने का आदी था। बेताब की मौत देखने से लगता है कि इसकी मौत पानी में डूबने से हुयी है।फिर भी मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।