चार माह पूर्व हुई शादी नाराज पत्नी ने पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट

 

जेपी रावत
कुशीनगर संदेश महल समाचार

पत्नी ने गुस्से में ब्लेड से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट देने के मामले में नया खुलासा हुआ है।पुलिस ने छानबीन में पाया है कि ये मामला घरेलू झगड़े का नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है।घायल पति ने बताया है कि हमला करने की आरोपी पत्नी किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती है। पीड़ित पति ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया था जिसके बाद वह नाराज़ होकर अपने मायके चली गयी थी।पति उसे मनाकर वापस लेने आया था लेकिन पत्नी ने उस पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ये पति कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हरवंशपट्टी रामपुरबंगरा गांव में अपनी पत्नी को मनाकर बिहार के गोपालगंज अपने घर वापस ले जाने के लिए आया था। पीड़ित का नाम गोविंद मांझी बताया जा रहा है जिसकी 4 महीने पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से ही गोविंद की पत्नी किसी अन्य युवक से छुप-छुपकर फोन पर बात किया करती थी।गोविंद को जब ये पता चला तो उसने न सिर्फ विरोध जाहिर किया बल्कि पत्नी का फोन भी छीन लिया था। इस पर नाराज़ होकर आरोपी महिला अपने घर लौट गयी थी
गोविंद रामपुरबंगरा गांव में नाराज पत्नी को मनाने आया था।हालांकि इस दौरान भी पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। परिजनों ने दोनों को शांत कराकर अलग-अलग कमरे में भेज दिया था। लेकिन पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ था और वह उसके सोने का इन्तजार करने लगी। गोविंद का आरोप है कि जैसे ही वो सोया उसकी पत्नी हाथ में ब्लेड लेकर कमरे में घुसी और उसका गुप्तांग काट दिया।
जब गोविंद दर्द से चिल्लाता हुआ बाहर निकला तो उसकी पत्नी हंस रही थी। पीड़ित को तुरंत गोपालगंज के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि गोविंद ने थाना उचकागांव में शिकायत दर्ज कराई हैं।

error: Content is protected !!