चार लड़कों ने बहला-फुसलाकर नाबालिक को किया अगवा,पिता ने पुलिस को दी तहरीर

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है मामले की तहरीर एक नामजद व चार अज्ञात बोलेरो सवारों पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।
थाना क्षेत्र के गांव शाह आलम पुर निवासी एक युवक ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी से एक लड़का अभिषेक यादव पुत्र उमेश यादव निवासी हवेली से बात करती थी वह उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है उसके साथ चार अन्य लड़के बोलेरो सवार थे जो उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गए मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!