रिपोर्ट /- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी के संरक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु आज छाता तहसील के गांव रनवारी में चिन्हित गैंगस्टर बृजभूषण पुत्र छिद्दि व आनंद पुत्र बृजभूषण की 40 लाख की संपत्ति को उप जिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह की देखरेख में जब्त किया गया। वही उक्त दोनों अपराधियों के खिलाफ कोतवाली छाता जनपद मथुरा में गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्यवाही की गई है। गैंगस्टर बृजभूषण व आनंद 2021 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे इन दोनों अपराधियों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन काटकर तेल चोरी करने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम , लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम व गैंगस्टर एक जैसे संघीय वह गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों अपराधियों की ग्राम बनवारी थाना छाता में 77 वर्ग मीटर में बना दो मंजिल पक्का मकान कोशिश किया गया है इन दोनों अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति जिसकी कीमत लगभग चालीस लाख रुपए आंकी गई है। उत्तर प्रदेश देवबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 ( गैंगस्टर एक्ट ) की धारा – 14(1) के अंतर्गत जब्त किया गया है।