रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
चुनाव हारने से गुस्साए लोगों ने एक घर में धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
गौरतलब हो कि नैमिषारण्य के फूलपुर झरिया के गुड्डू भोर घर में परिवार समेत सो रहे थे। आरोप है कि गांव के दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से हमला किया। इससे गुड्डू (50), लाला (23), शकुंतला, महेंद्र समेत पांच लोग घायल हो गए।घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित गुड्डू का कहना है कि प्रधानी का चुनाव गांव के सत्यपाल वर्मा जीते हैं, जबकि अंबुज हार गए गए हैं। चुनाव हारे अंबुज को लग रहा था कि मैंने उनकी मदद नहीं की है। आरोप है कि इसी को लेकर सुबह अंबुज ने परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया। तहरीर पुलिस को दे दी गई है। एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर अंबुज, उसके पिता कैलाश और दो भाइयों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पड़ताल कर रही है।