आरोपियों ने कबूला कि चुनाव के समय बितरित होनी थी शराब
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- चुनाव आते ही अपराधी प्रवृत्ति के लोग पैसे कमाने के अपने तरीकों पर पुलिस की निगाह से बच कर जोर आजमाइश करने लगते है। लेकिन शासन की सख्ती के चलते पुलिस भी ऐसे तत्वों को सलाखों के पीछे करने का प्रयास करती है। चुनाव आते ही अबैध असलाह तथा अबैध शराब की भट्टियां चालू हो जातीं है। ऐसी ही एक भट्टी पकडने गये पुलिसकर्मियों के हाथ एक हिस्ट्रीसीटर भी लग गया। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के गांव अंतपुरी के पास कच्ची शराब बनाई जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगियों उ0नि0 रूपेश कुमार, सोनू भारद्वाज, मोहन जादौन, रामबाबू, बिपिन कुमार, सूर्यदेव मलिक के साथ गांव अंतपुरी के खेतों में बने मुर्गीफार्म के पास स्थित नाले के किनारे कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ ली। पुलिस ने मोके से दो लोगों को भी दबोच लिया। मौके पर पुलिस को जमीन में खोद कर बनाये खड्डों में रखी करीब एक हजार लीटर लहन, चार कैनों में बनाकर रखी गई 140 लीटर कच्ची शराब, अधिक नशीली शराब बनाने के लिये आठ किलो यूरिया, कई उपकरण जिनमें दो बडी देंगची, दो बडे गैस चूल्हे, सिलेण्डर, दो लोहे के ड्रम आदि वरामद हुये। पकडे लोगों ने अपने नाम नेत्रपाल पुत्र गंगासिंह निवासी अंतपुरी जो कि एक हिस्ट्रसीटर भी है तथा जिसपर थाने में एससीएसटी एक्ट सहित कई मुकद्दमे दर्ज हैं। दूसरे ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रकाश सिंह निवासी आधार बाली गली, कुसमरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी बताया। पुलिस ने दोनों को लिखापढी के बाद जेल भेज दिया है।