चुनौतियों के दृष्टिगत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों एवं महिलाओ की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य चुनौतियों के दृष्टिगत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व अन्य अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे कोविड-19 महामारी या किसी अन्य कारण से जिन बच्चो के माता-पिता की मृत्यु हो गयी है। और उनकी देख भाल करने वाला घर पर कोई नही है। ऐसे बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा पुनर्वासित कराया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागाें से समन्वय कर अनाथ व बेघर हुये बच्चों का चिन्हाकंन कराया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग ऐसे बच्चों को ससमय आवश्यक सुविधायें, सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने के लिये नोडल विभाग है तथा महामारी की इन परिस्थितियों मे ग्रस्त व चिन्हित बच्चो की उत्तर जीविका, विकास, सुरक्षा तथा संरक्षण हेतु विभाग द्वारा निर्धारित संचालन प्रकिया के अनुरूप कार्य किया जायेगा। बच्चों को बाल गृहो मे आवासित कराना अन्तिम उपाय होगा इसके पूर्व उन्हे गैर संस्थागत देख भाल (रिस्तेदारों की देख-रेख मे), फास्टर केयर, उपयुक्त व्यक्ति या उपयुक्त सुविधा, कानूनी रूप से गोद देना जैसे परिवार आधारित देख रेख मे रखे जाने के प्रयास किये जायेंगे तथा उनका फालोअप लिया जाता रहेगा और उपचार के दौरान/अभाव मे उनकी मृत्यु हो गयी हो ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता कोविड-19 या किसी अन्य कारण से अस्पताल में भर्ती व माता-पिता कोविड-19/समान लक्षणों से होम आइशोलेशन में हो और उनकी देख रेख के लिये कोई न हो। ऐसे बच्चों को विभाग द्वारा सुविधा प्रदान किया जायेगा। ऐसे जरूरतमंद बच्चों के सम्बन्ध मे किसी जन सामान्य को कोई भी सूचना मिलती है तो वह चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाइन 181, जिला प्रोबेशन अधिकारी 7518024021, संरक्षण अधिकारी 7607998612, सेन्टर मेनेजर वन स्टाप सेन्टर 9696035545 बाल कल्याण समिति 9415788158 पर काल कर सूचना दे सकते है तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु काउन्सलर्स नम्बर 81152397507800994432 तथा 7668482010 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!