चैत्र नवरात्र की धूम भक्तों में उत्साह

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
चैत्र नवरात्र 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं, जो 6 अप्रैल को संपन्न होंगे। इस बार नौ दिनों के बजाय आठ दिन का आयोजन होगा, क्योंकि चौथी और पंचमी तिथि की पूजा एक ही दिन संपन्न होगी। रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र में माता रानी हाथी पर सवार होकर आएंगी, जिसे अत्यंत शुभ संकेत माना जा रहा है।
पूरे क्षेत्र में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में देवी मां की पूजा सामग्री से सजी दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। घरों और मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य पूरा हो चुका है, और देवी मंदिरों को बिजली की झालरों से भव्य रूप से सजाया गया है।
प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी। कई श्रद्धालु पूरे नवरात्र व्रत रखते हैं, जबकि कुछ भक्तगण प्रथम दिन और अष्टमी का उपवास रखते हैं। नवरात्र के दौरान माता रानी की भक्ति और उत्साह से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

error: Content is protected !!