चोरियों का पर्दाफाश करने में रामनगर पुलिस नाकाम

रिपोर्ट/- उमेश तिवारी बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों का आतंक मचा हुआ है। लोग दहशत में है।

रमवापुर तेलवारी,डफरपुर में लाखों की चोरी का खुलासा आज तक नहीं हो सका।

ग्राम मंझावनी में अंजनी अवस्थी घर की दीवार में नकब लगाकर लाखों के जेवरात सहित नकदी की चोरी हुई।

मंझावनी में ही माधुरी देवी पत्नी देवकली प्रसाद के घर से पांच हजार नगदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। सुबह माधुरी देवी ने देखा कि सड़क पर सामान बिखरा पड़ा है और चोरी हो गई है अवाक रह गई इस संबंध में सूचना डायल 112 पर दी गई। साथ ही पुलिस चौकी महादेवा में लिखित तहरीर देकर सूचना से अवगत कराया गया।

सूरजूपुर में नकब लगाकर लाखों पर चोरों ने हाथ साफ किया।

घटित घटनाओं के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामनगर से संपर्क साधा गया किन्तु बाद नहीं हो सकी। महादेवा चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने इस संबंध में बताया कि पुलिस पड़ताल जारी है। प्रयास किया जा रहा है।
रामनगर क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हाल की घटनाओं में किसी का खुलासा नहीं हो सका है।

error: Content is protected !!