चोरी करने का नया पौंतरा लग्जरी कार में उड़ा ले गए बकरियाँ ।
कछवांरोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रकाश होटल के समीप अज्ञात फोर व्वीलर सवार चोरो ने तीन बकरीयाँ ले जाने में कामयाब रहे । मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने रामजी पाल के द्वार पर बधे बकरियों को चोर ले जा रहे थे तभी बकरी स्वामी के पत्नी की निगाह उन बकरीयो पर पड़ी उन्होंने चोरो को पकड़ने का प्रयास किया मगर चोर धक्का देकर भाग निकले जिसमें बकरी स्वामी के पत्नी का हाथ फैक्चर हो गया तथा चोर फोरव्वीलर से भाग निकले रामजी पाल ने तीन बकरीयो की कीमत लगभग पन्द्रह हजार बताये।