चोरी की तीन घटनाओं का अनावरण, मोटरसाइकिलों सहित आटोलिफ्टर गिरफ्तार

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त भीमा उर्फ शोभित निवासी ग्राम पेरियाकोड़र थाना मछरेहटा सीतापुर को पेरियाकोड़र मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से थाना मछरेहटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/23 धारा 379/411 भादवि से संबंधित मो0सा0 UP 30 P 8207 स्प्लेण्डर तथा अभियुक्त की निशादेही पर कुशावर्त जंगल में दण्डी स्वामी आश्रम के पीछे खड़ी चोरी की अन्य दो मो0सा0 UP 34 Z 2087 व मो0सा0 UP 34 AZ 0151 स्प्लेण्डर प्लस बरामद हुयी है
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानाक्षेत्रों में कई अभियोग पूर्व से पंजीकृत है।

error: Content is protected !!