धनघटा थाना क्षेत्र के मनकूपुर पंचायत भवन से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी जिसमें पंचायत भवन से अज्ञात चोरों द्वारा 02 अदद बैटरी, 01 अदद यूपीएस, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद मानीटर, 01 अदद माउस, 01 अदद कीबोर्ड, 03 अदद सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया गया था, घटना के उपरान्त ग्रामप्रधान मटौली श्री लालचन्द पुत्र बुधई निवासी ग्राम मटौली थाना धनघटा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 457 /380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्रीमती दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयवर्धन सिंह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रजापतिपुर चौराहे के पास बोलेरो (रजि0नं0- यू0पी0 15ए0एल0 9965) से जाते समय 05 अभियुक्तगण नाम पता 1- विश्वजीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चन्द्रहर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 2 – गुलशन कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी बघौड़ा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 3 – पंकज चौधरी पुत्र जुग्गीलाल चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद सतकबीरनगर 4- शिवम यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी चन्द्रहर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर 5- पंकज कुमार पुत्र ओमकार निवासी भगता थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को चोरी की 02 अदद बैटरी, 01 अदद यूपीएस, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद मानीटर, 01 अदद इन्वर्टर, 01 अदद माउस, 01 अदद कीबोर्ड, 02 अदद सीसीटीवी कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2023 धारा 457 /380/411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये जनपद व सीमावर्ती जनपदों के विभिन्न स्थानों से मौका देखकर सूनसान जगह वाली दुकानों व अन्य जगहों से चोरी करते हैं तथा सही ग्राहक मिलने पर सामान को बेचकर मिली हुयी कीमत से अपने परिवारों का भरण पोषण करते है । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 20-02-2023 की रात्रि को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकूपुर के पंचायत भवन में चोरी किया था उसी के सामान को आज बेचने के लिए अम्बेडकरनगर जा रहे थे ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में
एसओजी / सर्विलांस सेल– प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस रमजान अली अंसारी, हे0का0 अनूप राय, हे0का0 विनोद यादव, हे0का0 ऋषिवेद तिवारी, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 मुनीर अहमद, हे0का0 अभय उपाध्याय, का0 अभिषेक सिंह, का0 प्रदीप कुशवाहा । थाना धनघटा- उ0नि0 अनुज कुमार यादव, हे0का0 शैलेन्द्र यादव, का0 विक्की कुमार साह, का0 राजन खरवार, का0 शैलेन्द्र यादव शामिल रहे।