चोरी की दो भैंसे के साथ पिकअप सवार मवेशी चोर गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना कुरावली पुलिस ने रविवार की सुबह ग्राम नगला लक्ष्मण के ग्रामीणों ने पिकअप मे लाद कर चोरी कर दो भैस ले जा रहे मवेशी चोर को ग्रामीणों की मदद से मवेशी चोरो का पीछा कर पिकअप सवार एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये भैस चोर से पुलिस द्वारा भागे साथियो की तलाश की जा रही है। ग्राम नगला लक्ष्मण निवासी राजेंद्र पुत्र रामदुलारे की भैस दरबाजे के बहार बंधी थी सुबह चार बजे मवेशी चोरो ने उसकी भैस चोरी कर ली। पास मे बंधी दूसरी मवेशी भैस चोरी करने के बाद चिल्लाने लगी। जब वह जाग मवेशी देखने गया तो उसकी एक भैस गायब थी। भैस के पद चिन्हो पर चलते हुए आगे गया तो गांव के बहार पड़े घूरे पर पिकअप लगा कर चोर भैस को लाद रहे थे। शोर मचाने पर आये ग्रामीणों को देखकर मवेशी चोर पिकअप वाहन से भागने का प्रयास करने लगे। तभी पिकअप बरसात के पानी से भरे गड्डे मे पिकअप फंस गई। ग्रामीणों को आता देख पिकअप सवार मवेशी भागने लगे। ग्रामीणों ने एक चोर को पिकअप सहित चोरी कर लाई गई दो भैस के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये मवेशी चोर नौसाद पुत्र सोनपाल उर्फ़ सकील निवासी नदरई जनपद कासगंज ने बताया उसका अंतर्जनपदीय मवेशी चोर गिरोह है। उसने रात एक बजे के लगभग थाना विछवा के ग्राम किन्हावर से एक भैस चोरी कर पहले ही पिकअप मे लाद ली थी। दूसरी भैस ग्राम नगला लक्ष्मण से चोरी कर ले जा रहा था तभी पीछा करते हुए ग्रामीण आ गये भागने के प्रयास मे पिकअप का पहिया दल दल मे फंस गया। मौका पाकर उसके तीन साथी भाग गये। पुलिस द्वारा पकड़े गये मवेशी से पूछताछ कर भागे मवेशी चोरो की तलाश मे जुट गई है।

error: Content is protected !!