चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ़्तार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक सीतापुर  आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 556/21 धारा 379/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त  शोभित पुत्र रामशंकर अवस्थी नि0 पीरिया कोडर थाना मछरेटा जिला सीतापुर को कुसैला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से उपरोक्त अभियोग संबंधी चोरी गयी एक अदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 34 L 7202 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस रंग काली बरामद हुई।

error: Content is protected !!