- चोरो ने उड़ाई सिपाही की ही बाइक
वाराणसी मिर्जामुराद स्थानीय क्षेत्र खजूरी चौकी के अंतर्गत चौकी के ही सिपाही की बाइक चोरी हो गयी।जब रक्षक का ही बाइक हो रहा चोरी तो आम लोगों का हाल पूछना ही क्या।खजूरी चौकी पर तैनात एक सिपाही ने एक जानने वाले युवक मनोज को अपनी अपाचे गाड़ी किसी कार्य के लिए बीते सोमवार को दिया था। गाड़ी लेकर मनोज अपने एक मित्र के साथ चला गया और कुछ समय बाद वापस भी आया और कमरे में खड़े सिपाही को चाभी देकर चला गया सुबह जब सिपाही ड्यूटी जाने के लिए चाभी लेकर गाड़ी के पास गया तो वहाँ पर गाड़ी नही था इसकी सूचना सिपाही तत्काल मिर्जामुराद थाने में तहरीर के माध्यम से दी। चोरी की सूचना लगते ही एसआई राम किसुन यादव ने तत्काल दोनो लोगो से पूछताछ शुरू कर दी और उनका कहना है कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा।