रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
कस्बे की पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। बड़े अपराधों की गुत्थी सुलझाने की बात ही न करें।चोरों पर लगाम कसने में ही पुलिस फेल हो गई है।सुस्त पुलिस की गस्ती की वजह से लोग अपने आप को महफूज़ नहीं समझ रहे हैं। चोरों ने चार पहिया वाहन सहित लाखों की जेवरात उठा ले गए हैं।अहम सवाल यह है कि पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर निवास कर रहे लोग भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ पा रहे हैं तो क्षेत्र की बात करना ही बड़ी बात है।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्र की पुलिस चौकी सूरतगंज से लगभग चार सौ मीटर दूरी पर रह रहे मोहम्मद नईम के घर बीती रात अज्ञात चोरो ने चार पहिया वाहन सहित लाखों की जेवरात पर हाथ साफ किया है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि दरवाजे पर खड़ी चार पहिया वाहन में बोलोनो यू पी 78 ए डब्ल्यू 6229 झुमकी एक जोड़ी सोने की लगभग तेरह ग्राम,सोने की अंगूठी दो आधा ग्राम, सोने का हार डेढ़ तोला,पायजेब चांदी 250 ग्राम, नगदी बीस हजार सहित मोबाइल रेडमी को उठा ले गए हैं।
इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।
अब देखना है कि पुलिस घटना का राजफाश करती है या फिर यह भी चोरी एक सवाल बनकर रह जाएगी।