रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
लोधेश्वर महादेवा में चल रहे फाल्गुनी मेला में कांवरियों का आना जारी है। बाराबंकी रामनगर मार्ग पर लोधेश्वर महादेवा तक लाइन में एक साथ कंधे पर पवित्र कांवर लेकर पैदल चलकर लोधेश्वर महादेवा पहुंच रहे हैं। भगवान शिव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। छम छम की आवाज करते हुए यह कांवरिया आने जाने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं। जिधर से यह निकलते हैं, उस मार्ग पर लोग खड़े होकर उनके दर्शन करते है। जगह जगह पर इनके लिए शिव भक्तों द्वारा जलपान गृह भी खोले गए हैं। लोग इन पर पुष्प वर्षा भी कर रहे है। फागुन माह की कृष्ण पक्ष की आज सप्तमी तिथि है। इसलिए लोधेश्वर महादेवा में कांवरियों का जमावड़ा काफी संख्या में लगा हुआ है ।मेला अध्यक्ष जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशन में मेला सचिव एवं उप जिलाधिकारी पवन कुमार अपने दलबल के साथ मेला में कैंप कर रहे हैं। वहीं पर जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह समय-समय पर मेला स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करके मेला ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। मेला प्रभारी एवं महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने बताया कि मेला सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए एटीएस, एम्बुलेंस, फायर, पीएसी, बम डिस्पोजल दस्ता, ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पर पॉइंट बनाकर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।