रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता /- खरंजा निर्माण की माँग को लेकर रानी नाम की महिला छाता नगर पंचायत चैयरमैन के पास पहुँची। वही चैयरमैन छाता ने महिला की बात को नही सुना उसके साथ मारपीट कर दी। वही महिला ने अपने पुत्र के साथ जाकर चैयरमैन छाता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि चैयरमैन व उसके दर्जन भर कर्मचारियों ने लात गोसो से खूब मारा है। वही धमकी दे रहा है। कि अगर तूने मेरे खिलाफ शिकायत की तो तुझे तेरे बच्चो को जान से मरवा दूँगा।