छाता में कैबिनेट मंत्री ने डिसेमिनेशन भवन का किया शिलान्यास

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने राजकीय कृषि बीज भंडार मल्टीपरपज सीड स्टोर एवम डिसेमिनेशन भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किसानो की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को समय पर खाद व किसानों की फसल की बिक्री का सही दाम समय पर ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जा रही है।
विकास खंड छाता क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के द्वारा लगभग 450 करोड़ रुपये की धनराशि बीमा कंपनियों द्वारा दी गयी है।
कैबिनेट मंत्री ने तीनों कृषि बिलो को किसानों के हित में बताया। वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने से किसानों को बहुत लाभ हुआ है। जिससे किसान अपनी फसलों को किसी दूसरे राज्य में भी सुगमता से बेच सकते हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने वृन्दावन कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भी जानकारी दी।इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी व आवास विकास के अधिकारियों समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री के साथ जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी,राजवीर चौधरी,रिंकू चौधरी,ब्लॉक प्रमुख महेंद्र चौधरी, तनवीर आलम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!