छिनैती के चेन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल

संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार

मिर्जामुराद। क्षेत्र के खालिसपुर नहर के पास शनिवार की सुबह मिर्जामुराद पुलिस ने छिनैती के चेन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते 6 अप्रैल को हिरूपुर करधना में महिला के गले से छीना गया चेन दो युवक बेचने के लिए जा रहे है।जिसपर पुलिस टीम के साथ खालिसपुर नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहा था तभी दो युवक बाइक से आते दिखाई दिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो युवक बाइक मोड़कर भागना चाहे पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवार युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया।पकड़े गए दोनो युवक राजन राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर व आशीष राजभर पुत्र कमल राजभर निवासीगण मई हरदो पट्टी पोस्ट बहरी थाना चौरी जनपद भदोही से भागने का कारण पूछा गया तो बताए कि साहब हम दोनों बीते 6 अप्रैल को एक महिला से सोने का चेन छीने थे उसी को बेचने के लिये जा रहे थे आप लोगो द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया।पकड़े गए दोनों युवकों पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, चौकी प्रभारी करधना विनोद पटेल, एसआई मयंक सिंह, कांस्टेबल वंशराज, रमेश यादव रहे।

error: Content is protected !!