छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने मवेशियों को पंचायत घर में किया कैद

रिपोर्ट

राम नाथ वर्मा संदेश
महल समाचार पहला सीतापुर

जनपद सीतापुर की ग्राम पंचायत खाफा, विकास खण्ड पहला,के सोंसा मजरा-खाफा के अन्तर्गत ग्रामीणों ने खेतों में हो रहे छुट्टा जानवरों से नुकसान से बचाव के लिए खेतों से पकड़-पकड़ कर पंचायत भवन खाफा में कैद कर बंद कर रहे हैं। ग्राम प्रधान को सूचना दे दी गयी है। रात दिन जाग-जाग कर परेशानी से बचने का नया तरीका अपनाया है जिससे अपनी फसलों को बचाकर परिवार जनों की जीविका चला सकें।

error: Content is protected !!