रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा संदेश
महल समाचार पहला सीतापुर
जनपद सीतापुर की ग्राम पंचायत खाफा, विकास खण्ड पहला,के सोंसा मजरा-खाफा के अन्तर्गत ग्रामीणों ने खेतों में हो रहे छुट्टा जानवरों से नुकसान से बचाव के लिए खेतों से पकड़-पकड़ कर पंचायत भवन खाफा में कैद कर बंद कर रहे हैं। ग्राम प्रधान को सूचना दे दी गयी है। रात दिन जाग-जाग कर परेशानी से बचने का नया तरीका अपनाया है जिससे अपनी फसलों को बचाकर परिवार जनों की जीविका चला सकें।