हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के लगे हुए गांव में कुत्ते और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन जानवरों के काटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली में मरीजों की भीड़ लगी हुई है।प्रतिदिन लगभग 40 से 50 मरीज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ रहे हैं। शिक्षा चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा ने बताया डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है और उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। हर मरीज को तीन बार इंजेक्शन की डोज दी जाती है ताकि उन्हें रैबीज से बचाया जा सके।इस समस्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कुत्ते और बंदरों के आतंक को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही, लोगों को भी इन जानवरों से सावधान रहने और उनके काटने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी जाती है।