जनपदीय बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वितरण किया पुरस्कार

 

रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपदीय बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम सीतापुर में सम्पन्न करायी गयी। पहले दिन प्राथमिक व जूनियर वर्गग

खेल कूद के प्रतिभाशाली छात्र

के बालक और बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जनपद के समस्त विकास खण्डो से विजयी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर निम्न टीमों को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जिसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में परसेंडी ब्लाक प्रथम, खैराबाद ब्लाक द्वितीय रहा तथा बालिका वर्ग में पहला ब्लाक प्रथम, परसेंडी ब्लाक द्वितीय रहा। इसी प्रकार जूनियर स्तर में बालिका वर्ग में बीसवीं ब्लाक प्रथम, ऐलिया ब्लाक द्वितीय घोषित की गयी। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी श्री राम भरत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सह संयोजक राज शर्मा ने खो- खो प्रतियोगिता तथा एथलिक्स प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने को बताया गया।विजयी टीमों को बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया।

error: Content is protected !!