जनसंपर्क अभियान के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों से संपर्क करने गए,कोटा डीलर ने की मारपीट

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र एलाऊ अंतर्गत अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी लाभार्थी जनसम्पर्क अभियान के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों से सम्पर्क कर सरकार द्वारा दिये गए लाभ का सत्यापन किया जा रहा है। रविवार सायं अनुसूचित मोर्चा की टीम महेंद्र कठेरिया, ममता कठेरिया, रोहित कठेरिया, रनवीर जाटव के नेतृत्व में एलाऊ ग्राम पंचायत के नगला गजासिंह धोबा पहुंची थी। गांव निवासी कोटा डीलर अरविंद शाक्य ने अपने साथियों के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ जाति सूचक गालियाँ देते हुए लाठी डंडों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस गांव में तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई भाजपा के लिए प्रचार करने की। सोर सुनकर अन्य गांव बाले आ गए तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि महेंद्र कठेरिया की तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!