जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का भाजपाइयों ने किया स्वागत

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

कोरोना महामारी के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन लगाकर एवं रिकॉर्ड समय में टीकाकरण शुरू करवाकर मानवता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्य किया। देश का कोई गरीब भूख से न मरे इसके लिए करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन वितरण भी सुनिश्चित किया। हर खेत को पानी, हर किसान की खुशहाली के लिए किसान सम्मान निधि देने का काम किया। जनधन योजना के तहत करोड़ों खाते खुलवाकर भ्रष्टाचारियों एवं बिचौलियों से आम आदमी को राहत पहुंचाई है।
उक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने हरख में आयोजित जनसभा में कहीं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार जिले में जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का भाजपाइयों ने स्वागत किया। बछरावां कस्बा होते हुए दोपहर को मंत्री का काफिला पोखरा चीनी मिल पहुंचा, जहां सांसद उपेंद्र रावत, विधायक बैजनाथ रावत एवं जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पुलिस चौकी के निकट पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने उनका स्वागत किया। उनके नेतृत्व में निकली जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए दर्जनों अन्य जगहों पर कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने गरीबों एवं वंचितों को समर्पित योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला,प्रधानमंत्री आवास,निशुल्क बिजली कनेक्शन जैसी कई योजनाओं का जिक्र किया। कहा अब यूपी में भ्रष्टाचार ,भाई भतीजावाद,परिवारवाद, शतुष्टिकरण एवं गुंडाराज हाशिये पर है।योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकासवाद की लहर चल रही हैं। जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर नकेल कसी जा रही है। उन्होंने हैदरगढ़ के औसनेश्वर महादेव मंदिर, शहर के गुरुद्वारे में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। देर शाम शहर पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का बड़ेल चौराहा, पटेल संस्थान, नाका चौराहा, गुरुद्वारा रोड पर स्वागत हुआ।
पटेल तिराहा स्थित सरदार पटेल एवं शहीद लेफ्टिनेंट शंकर दयाल बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करके उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। अवसर पर बछरावां विधायक रामनरेश रावत, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, सुरेंद्र वर्मा, नवीन राठौर, विजयानंद बाजपेई आदि मौजूद रहे।शहर के लाजपत नगर में भाजपा नेता सरदार चरनजीत सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को पगड़ी पहना कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। मंत्री ने यहां पहुंचकर गुरुद्वारे में मत्था टेका।

error: Content is protected !!