झरेखापुर (सीतापुर) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन सप्ताह के अवसर पर 28 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में भाजपा कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही व झरेखापुर मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मनाया। इस साल उनका उनका जन्म शताब्दी वर्ष है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही मौजूद रहे । क्षेत्र के झरेखापुर में आयोजित गोष्ठी में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि यह वर्ष भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल वर्ष है। पूरा देश अपने अटल बिहारी बाजपयी को आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है। उन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनायी थी। जब भी सड़क योजना की बात होती है, तो अटल सरकार का जिक्र होता है। ग्रामीणों को सर्वोच्च प्राथमिकता मानने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जहां हर व्यक्ति को आधुनिक और गुणवत्ता वाली सड़के मिले। वे हमेशा चाहते थे कि भारत के सभी क्षेत्रों के गांवों को जिलों व शहरों से जोड़ कर ही देश का विकास किया जा सकता है। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सुशासन पद यात्रा निकाली। पद यात्रा झरेखापुर बाजार से शुरू होकर सेलूमऊ होते हुए शादीपुर में संपन्न हुई। पद यात्रा में पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहित मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, रामनरेश सिंह, सुधीर मिश्रा,पंकज पाण्डेय, चंद्रभाल कन्नौजिया ,अनुपम सिंह ,दीपक कुमार, पप्पू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।