ब्यूरो रिपोर्ट महोली/सीतापुर संदेश महल समाचार।
जमीन के विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता की लाठी से पिटाई कर दी।गंभीर चोट लगने से पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी अनुसार महोली कोतवाली क्षेत्र के कपसा गांव निवासी बाबूराम (75) खेती करता था। उसके पास लगभग 12 बीघा कृषि योग्य भूमि है। उसका बड़ा पुत्र भगवानदीन लंबे समय से खेती के बंटवारे की बात कह रहा था। कुछ समय पहले बाबूराम ने उसे तीन बीघा भूमि यह कहकर दी थी कि पहले इस पर खेती करो, फिर आगे और खेत मिलेगा। पिछले दो दिन से भगवानदीन अपने पिता बाबूराम से तीन बीघा खेत और देने की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर बाबूराम और भगवानदीन के बीच फिर विवाद हुआ। इसी दौरान भगवानदीन ने बाबूराम पर लाठी से वार कर दिए। सिर में लाठी लगने से बाबूराम गिर गया, तो भगवानदीन उसे घर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने बाबूराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम उपचार के दौरान बाबूराम की मौत हो गई।
महोली कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि घटना संज्ञान में है। अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।