जय चौबे ने लोगों से की मुलाकात जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में देखा गया उत्साह

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर 3 मार्च को मतदान होना है समाजवादी पार्टी ने खलीलाबाद विधानसभा सीट से विधायक जय चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है नामांकन के बाद अजय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंचा लोगों के बीच पहुंचकर जय चौबे ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की जय चौबे के काफिले के साथ लोगों का हुजूम देखने को मिला कार्यकर्ता एक सुर में अपने नेता जय चौबे के साथ विभिन्न गांव में दौरा करते हुए आगे बढ़ते रहें। आपको बता दें कि पूरा संत कबीर नगर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां गर्म हो गई है टिकट मिलने के बाद आज विधायक जय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया हर तरफ जय जय के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक जय चौबे को एक बार फिर से 313 विधानसभा खलीलाबाद से विधायक बनाने के लिए लोगों से जन समर्थन की अपील की. जैसे ही विधायक जय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने अपने महबूब नेता जय चौबे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जय चौबे ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान .टेमा, सालेपुर, महादेवा,चिउटना , नवागांव, विगरामीर,सेमारियवा, बाघ नगर सहित उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया काफिले के साथ पहुंचे जय चौबे का जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उजियार के जनता ने अपने महबूब नेता जय चौबे को एक बार फिर मजबूत बनाने का वादा किया। मीडिया से बातचीत में जय चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है जिसको लेकर उन्होंने बीजेपी को छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा करते हुए 313 विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है जय चौबे ने कहा कि संत कबीर नगर जिले की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा और अखिलेश यादव अबकी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। जय चौबे ने कहा कि अगर सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला तो अपने विधानसभा क्षेत्र को और आगे ले जाने का काम करूंगा।

error: Content is protected !!