संदेश महल संवाददाता
झरेखापुर सीतापुर ।झरेखापुर चौराहे से स्टेशन रोड पर हाईटेंशन लाइन का एक खंभा झुकने से हादसा होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। खंभे के पास ही क्षेत्रवासियों ने फुटपाथ पर दुकाने खोल रखी हैं जहां पर हर समय सैकड़ो लोगों का आना जाना बना रहता है । क्षेत्रवासी मनोज यादव ,सोनू,राकेश,दीपेश का कहना है कि खंभा नीचे से टूटकर झुक गया है। जो कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों को डर है कि यदि खंभा गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध मे जब एसडीओ हरगांव रामाज्ञा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही जेई से बात करके खंभा बदलवा का काम किया जाएगा।