जलभराव और कीचड़ से गुस्साए नागरिकों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट गौरव गुप्ता लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

स्थानीय कस्बे में जलभराव और कीचड़ से गुस्साए नागरिकों ने प्रदर्शन किया और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।कस्बे के बड़े चौराहे से मेन मार्केट वाली रोड के दोनों तरफ नाला बनवाया जा रहा है। नाला क्षेत्र पंचायत से बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे भी रास्ते में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश के कारण पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि तब तक निकलने के लिए रास्ते में मिट्टी डलाई जाय। राहगीरों को निकलने में आसान हो सके। ग्रामीणों ने मांग की है कि रोड पर पत्थर डाले जाएं ताकि आने जाने में कोई दिक्कत ना और नाले में गिरने से लोग बच सकें। क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि चुनाव आ गया है। जैसे ही इसका बजट मिलेगा वैसे ही सारे काम कराए जाएंगे। अधूरा कोई नहीं काम नहीं रहेगा। प्रधान पति फुरकान उद्दीन का कहना है कि अभी इसको 2 हफ्ते बने हुए हैं। बारिश होने के कारण यह समस्या बनी है। मौसम साफ होने के कारण इस पर मिट्टी भी डाली जाएगी। जलभराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने  कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मकसूद अली, नदीम अली, नौशाद, मेराज, मुस्तकीम, सलमान, फरमुदि अली, भोलू, गुलाब, आरिफ, आसिफ ग्रामीण शामिल थे।

error: Content is protected !!