जवाहर नवोदय तीन टीमो का किया गठन, प्रतिदिन होगी समीक्षा, संदिग्ध व्यक्ति ‘टकला’ को तलाश रही एसआईटी

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत और दुष्कर्म के मामले में एसआईटी अब सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे। संदिग्ध व्यक्ति टकला को तलाश रही है। जिसकी तलाश के एडीजी की तरफ से तीन टीमें बनाकर सभी को अलग-अलग काम सौंपा गया है। प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा आईपीएस अधिकारी द्वारा की जाएगी।
    गौरतलब यह है कि भोगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा का शव 16 सितंबर 2019 को फांसी पर लटका मिला था। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को संज्ञान में लेकर एसआईटी का गठन किया गया था। जिसके किसी नतीजे पर न पहुंचने पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसआईटी 2.0 का गठन किया गया। जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले में एसआईटी एक बार फिर से तेजी के साथ जांच में जुट गई है। दुष्कर्म की गुत्थी सुलझाने के लिए अब सीसीटीवी में नजर आए एक संदिग्ध की तलाश शुरू की जा रही है।
  2. *सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध को नाम दिया टकला*
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध को एसआईटी की ओर से टकला नाम दिया गया है, उसकी पहचान व मामले से जुड़ी अन्य जांचों के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनाई गईं हैं। एक टीम सीओ तनु उपाध्याय, दूसरी टीम एएसपी राकेश यादव और एक टीम एएसपी ज्ञानेंद्र नाथ के नेतृत्व में कार्य में जुट गई है। जानकारी के अनुसार टीमों को ए, बी और सी का नाम दिया गया है। एक टीम मामले में संदिग्धों से पूछताछ व अन्य जांच का कार्य करेगी। एक टीम संदिग्ध की पहचान व तलाश के कार्य में रहेगी। तीसरी टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ का क्रम जारी रखेगी। पर्यवेक्षण का कार्य आईपीएस संकल्प शर्मा को सौंपा गया है। वह प्रकरण की दैनिक प्रगति से सभी सदस्यों को अवगत कराएंगे।
  3. *डीएनए जांच को संदिग्धों की सूची तैयार*
    नवोदय छात्रा की मौत मामले में एसआईटी अभी तक करीब 364 लोगों की डीएनए जांच करा चुकी है। जानकारी के अनुसार एक बार फिर मामले में कुछ संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की गई है। जिन लोगों की दोबारा डीएनए जांच कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार करीब 58 लोगों के नाम की एक सूची बनी है। जिस पर एक टीम पूछताछ व डीएनए जांच कराने का कार्य करेगी।
error: Content is protected !!