रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम बिनोदपुर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा दिए गए आदेश अनुसार एवं क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा ऑपरेशन जागृति फेज -2 मिशन शक्ति फेज-4 एंटी रोबियो महिला बीट जागरूक महिलाओं एवं बलिकाओं की सुरक्षा एवं उनके संबंधित मुद्दो पर विशेष जागरूकता के लिए सामुदाय स्तर पर संगठन आउटरीच प्रोग्राम के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं महिलाओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्राधिकार सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिलाओं पर दिन पे दिन अत्याचार एवं शोषण हो रहा है और कुछ लोग महिलाओं को आगे करके इज्जतदार लोगों पर झूठा मुकदमा लिखवा देते हैं वहीं कांस्टेबल रश्मि खान ने बताया की आपके फोन पर अगर कोई नए नंबर से वीडियो कॉल आये तो कॉल ना उठाएं अगर गलती उठा भी लेते हैं तो अपने फोन के कैमरे को घुमा दीजिए जिससे वह आपका चेहरा ना देख सके और आप उसका चेहरा देख ले कहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर के छात्रों को बताया की आपको कोई परेशान करता है तो आप लोग 102 एवं महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल करें जिससे आपकी समस्या का निस्तारण तुरंत होगा इसी मौके पर एस आई राम जी धाकड़ एवं एस आई जवाहर सिंह महिला एस आई मोनिका चौधरी एम कांस्टेबल रश्मि खान एवं कांस्टेबल पूजा कुमारी एवं ग्राम प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।