जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चिन्हित गांवों में ओवरहेड टैंक के निर्माण हेतु स्थलों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। जिलाधिकारी ने इसके लिये सभी उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही डी0पी0आर0 बनाये जाने के कार्य को भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये।बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कार्यदायी संस्था मे0 एल0 एण्ड टी0 तथा मे0 एन0सी0सी0 को आवंटित ग्रामों के सापेक्ष प्राप्त भूमि की प्रस्ताव की स्थिति तथा इम्प्लीमेंन्ट सपोर्ट एजेन्सी के कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। मे0 एल0एन0टी0 को प्राप्त भूमि प्रस्तावों के सापेक्ष प्राक्कलन बनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। मे0 एन0सी0सी0 लिमिटेड को प्राप्त भूमि प्रस्तावों के सापेक्ष प्राक्कलन बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इम्प्लीमेंन्ट सपोर्ट एजेंसी के कार्यों पर खिन्नता प्रकट की और निर्देशित किया कि समयबद्धता से कार्यों को सम्पादन करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!