हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ आज उ.प्र. ग्रामीण पर्यटन परियोजना में चयनित विकास खंड जागीर के ग्राम भांवत का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया, ग्राम के पांडव कालीन पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के जखदर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उन्होंने ग्राम में बने होम स्टे का भी निरीक्षण कर होम स्टे स्वामियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की, होम स्टे स्वामियों ने बताया कि कई विदेशी ग्राम में आकर उनके यहां होम स्टे करते हैं, विदेशियों द्वारा ग्रामीण परिवेश के साथ ग्रामीण व्यंजनों का भी लुत्फ लिया जाता है साथ ही ग्राम में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर का दर्शन किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्पेन, स्वीडन, फ्रांस के अधिकांश पर्यटक ग्राम में भ्रमण पर आकर होम स्टे करते हैं, ग्रामीणों ने बताया कि होम स्टे के दौरान विदेशी मेहमानों द्वारा मिट्टी के कारीगरों द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के बर्तनों, ग्रामीण परिवेश की अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन किया जाता है। श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ बेहतर व्यवहार करें, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, होम स्टे के दौरान मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, बेहतर ढंग से उनका स्वागत किया जाए ताकि विदेशों में गांव की छवि बेहतर हो और अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक क्षेत्र में आएं, विदेशी पर्यटकों के आने से आपकी आय में वृद्धि होगी साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार के संसाधन भी मुहैया होंगे। उन्होने होम स्टे स्वामी रोहित, राजेश, गौरव के यहां जाकर होम स्टे स्थल का जायजा लिया साथ ही मिट्टी के बर्तन-खिलौने बनाने वाले कारीगर पूरन द्वारा बनाये गये मिट्टी के बर्तनों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, खंड विकास अधिकारी जागीर दिनेश चंद्र मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल मिश्रा, सचिव मनोज कुमार, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।