जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

टॉप-10 बाकीदारों की सूची सभी तहसीलों में अद्यावधिक रहे, मदवार बड़े बकायेदारों के नाम तहसीलों में लिखवाये जाए-जिलाधिकारी।

जनपद मैनपुरी में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी कार्यशैली सुधारें, तहसीलों में लंबित आर.सी. की धनराशि में काफी अंतर है, वाणिज्य कर के संबंधित अधिकारी 18 जुलाई तक आर.सी. का मिलान कर सही मांग दर्शाए, मिलान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए, प्रवर्तन कार्य में भी वाणिज्य कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी तेजी लाएं, बड़े बैनामा में स्टांप चोरी के प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी, तहसीलदार स्वयं करें, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी बड़े बकायेदारों के घर जाकर बकाया की राशि जमा कराएं, आमीनो से मांग के अनुसार वसूली करायी जाए, वसूली की तहसीलदार, उप जिलाधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करें, डब्ल्यू.बी.एन. अमीनो को स्टांप की आर.सी. उपलब्ध कराकर वसूली कराएं और उसकी समीक्षा करें, आर.सी. की वसूली न करने वाले अमीनों के विरुद्ध तहसीलदार प्रभावी कार्यवाही करें, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी निर्धारित दिवस पर अपने-अपने न्यायालय में बैठकर दायरा के अनुसार वादों का निराकरण करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा की बैठक में देते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया की विभागीय लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली करना सुनिश्चित करें, विद्युत विभाग की वसूली बेहद खराब है, विद्युत विभाग के अधिकारी बकायेदारों से धनराशि जमा कराएं, प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर लक्ष्य की पूर्ति करें, जानकारी करने पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है, चेकिंग के दौरान 614 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई, जिनसे रू. 17 लाख 78 हजार की राशि वसूली की गई। समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, स्टाम्प एवं निबन्धन, नगर निकाय, कृषि विपणन, बांट माप की वसूली संतोषजनक पायी गयी, प्रवर्तन कार्य में आबकारी विभाग द्वारा बेहतर कार्य किया गया, 42 दबिश के दौरान 1290 लीटर अवैध शराब, लहन जब्त कर 08 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, परिवहन विभाग द्वारा 20 ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर रू. 14 लाख की राशि जमा करायी गयी। श्री सिंह ने वादों के निस्तारण की समीक्षा करने पर पाया कि उप जिलाधिकारी सदर, करहल द्वारा माह जून में दायरा से अधिक वादों का निस्तारण किया गया, जबकि उप जिलाधिकारी किशनी द्वारा दायरा से कम वादों का निराकरण किया गया। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमाह दायरा से अधिक वादों का निराकरण करें, पुराने वादों को जल्दी-जल्दी तिथि देकर निस्तारित किया जाये। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि पक्की पैमाइश के 244 प्रकरण 03 माह से अधिक समय से लंबित है, जिसमें सर्वाधिक 124 प्रकरण तहसील भोगांव में अनिस्तारित हैं, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा-24 के लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अभियान चलाकर कुम्हेरी कलां, आवास, मत्स्य पालन, कृषि पट्टा आवंटन के लक्ष्यों की पूर्ति करें, पट्टा आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, अविवादित फौती तत्काल दर्ज हो, अभियान चलाकर पुराने पट्टेदारों की भूमि को असंक्रमणीय से संक्रमणीय घोषित किया जाए, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ किसान के परिवार को अवश्य मिले, रजिस्टार कानूनगो व्यक्तिगत रूप से पत्रावली तैयार कराकर पीड़ित परिवार को योजना का दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दैवीय आपदा से पीड़ित, बिजली गिरने से मृत्यु व्यक्तियों के परिजनों को प्राथमिकता पर लाभान्वित किया जाए, जनहानि, पशुहानि पर नियमानुसार संबंधित उप जिलाधिकारी तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें, पीड़ित व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान करने में विलंब न हो सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, राजस्व अधिकारी नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, नितिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुप्रिया गुप्ता, सैयद सानिया सोनम एजाज, अधिशासी अभियंता विद्युत आशीष गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र कुमार, कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!