जिला कृषि अधिकारीकी संयुक्त टीम ने खाद बीज की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे व उप कृषि निदेशक राकेश सिंह द्वारा तहसील खलीलाबाद के किसानों को गुणवत्ता युक्त कीटनाशी निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु आज तहसील अंतर्गत 06 दुकानों की जांच की गई। जिसमें दो कीटनाशी बिक्री केंद्र को नोटिस दी गई। दुकानों से कुल 02 कीटनाशी के नमूने एकत्र किए गए। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा मेहदावल एवं धनघटा क्षेत्र में मौर्य कृषि बीज भंडार लहरौली बाजार, न्यू भारत बीज भंडार मेहदावल, मौर्य बीज भंडार नौरंगिया, कसौधन कृषि सेवा केंद्र बंडा बाजार, विकास खाद भंडार एवं प्रदीप बीज भंडार,धनघटा का औचक निरीक्षण किया गया एवं नोटिस जारी किया गयाl इस प्रकार जनपद में कुल 21 कीटनाशी विक्रेताओं के संस्थानों में कुल 8 नमूने ग्रहित किए गए हैं एवं 05 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। किसान हित में कीटनाशी की कालाबाजारी रोकने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!