जिला टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

बाराबंकी संदेश महल
जिला टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया।टैक्स बार अध्यक्ष पवन कुमार वैश्य ने कहा आज हम सभी यहाँ होली मिलन समारोह के इस शुभ अवसर पर एकत्रित हुए हैं। होली का त्योहार हमारे देश के सबसे प्रमुख और रंगीन त्योहारों में से एक है। हिंदू परंपराओं से प्रेरित होली दिवाली के बाद आने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है यह कुछ जगह पर दो दिनों तक चलता है जिसकी शुरुआत होलिका दहन से होती है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं यह दिन उत्साहपूर्ण रंग खेलने और सौहार्दपूर्णता को बढ़ाने का होता है।इस अवसर पर जिला बार के अधिवक्ता भी शामिल हुए एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाइयां दी। इस मौके पर अधिवक्ताओं में एपी शर्मा,मनोज जैन,सुरेश शर्मा आलोक श्रीवास्तव,सीपी सिंह,राम जी श्रीवास्तव, ब्रजेश यादव नवीन जायसवाल,रिशी सोनी,वनराज सिंह,राहुल सिंह,दिलीप कुमार गुप्ता, ब्रजेन्द्र वैश्य, हनुमान वर्मा, सुशील कुमार गुंप्ता,राजन चर्तुवेदी,आशुतोष श्रीवास्तव,सुरेन्द्र मिश्रा ब्रजेश दीक्षित, हुमायूं नईम, सुनीत अवस्थी, बब्बन सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार वर्मा,नरेश सिंह,शाहीन अख्तर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संजीव बख्शी, प्रणय बाजपेयी आदि अधिवक्ताओं शामिल थे।राज्यकर अधिकारियों में श्रीमती प्रेरणा सिंह,उपायुक्त कार्यालयाध्यक्ष,राज्य कर,बाराबंकी के साथ श्रीमती अंजू उपाध्याय,विकास कुमार सेठ व श्रीमती सोनिका, उपायुक्त एवं अजय कुमार श्रीवास्तव,शिव शंकर,श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह व श्रीमती अंचल अग्रवाल,सहायक आयुक्त के साथ साथ समस्त राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!