जिला पंचायत मथुरा वार्ड नम्बर 14 से ठाकुर लखपत सिंह जादौन समाज ने बनाया प्रत्याशी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

जिला पंचायत वार्ड नम्बर 14 से ठाकुर लखपत सिंह के समर्थन में ततारपुर , पाली डिरावली,देवपुरा,डहारौली एवं गाजीपुर के समस्त ग्रामवासियों चौपाल लगाकर जनसम्पर्क किया। इन सभी गांव की समस्त सरदारी सर्वसम्मति से ठाकुर लखपत सिंह को वार्ड नम्बर 14 से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

सम्पर्क करते हुए ग्रामीण

वही ठाकुर लखपत सिंह ने कहा कि इन गांवों की समस्त सरदारी ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर प्रत्याशी घोषित किया है। जिसका में हमेशा ऋणी रहूँगा। समस्त गांवो की सरदारी के आशीर्वाद से ओर राधा रानी की कृपा से अगर में जिला पंचायत चुनाव जीतकर आता हूं। तो में ठाकुर लखपत सिंह वार्ड नम्बर 14 में विकास की गंगा बहाने में पीछे नही रहूँगा । सरकार की जितनी भी सरकारी योजनाए है। उन्हें में अपने वार्ड में लाकर समस्त गांवो का विकास करूँगा।
जिला पंचायत में जितनी भी सरकारी योजनाए है। उन्हें अपने वार्ड नम्बर 14 में लागू करवाऊंगा। ठाकुर लखपत सिंह के समर्थन में गिर्राज सिंह, हुकम प्रधान,कान्हा प्रधान, रमेश , महेश बौहरे, सूरजपाल डीलर कमई , चन्द्रपाल वकील कमई , बलदेव प्रधान हाथिया , देवपाल, कलुआ चिकसोलीश्रीनेता गाजीपुर, विजेन्द्र पहलवान , किशन पहलवान, जुगेंद्र नेता आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!