जिला सहकारी बैंक की शाखा से चोरों ने 32 लाख पर किया हाथ साफ

जेपी रावत लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

  • जिला सहकारी बैंक शाखा से चोरों ने लॉकर तोड़कर 32 लाख रुपयों की चोटी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह बैंक खोलने पर अंदर का नजारा देखकर कर्मचारियों के पसीने छूट गए। ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। एएसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
    बताते चलें कि राजापुर पुलिस चौकी के ठीक पीछे मंडी सचिव कार्यालय के पीछे भवन में जिला सहकारी बैंक शाखा संचालित होती है। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण दो दिन बैंक बंद रहे। बदमाशों ने पहले गली की ओर खुलने वाली बाथरूम की खिड़की की ग्रिल के पेंच खोलकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया। इसके बाद बाथरूम के दरवाजे के पेंच खोलकर पल्ला खोल दिया। बदमाशों ने बिजली व इनवर्टर सिस्टम के तार काट दिए। इससे अलार्म और सीसीटीवी कैमरे बेकार हो गए।
    बदमाशों ने चेस्ट रूम के ताले तोड़े और कटर से लॉकर को काटकर उसमें रखे 32 लाख रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान लॉकर में सिर्फ एक नोट 500 रुपये का मिला। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्रा ने बैंक से 32 लाख रुपये चोरी कर लिए जाने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    एएसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजापुर मंडी स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में चोरी की घटना घटित हुई है।जल्द ही खुलासा किया जाएगा। जिसके लिए टीमें गठित कर दी गई है।
error: Content is protected !!