जिले में कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारियां तेज

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जिले में कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने कर्मचारियों को ड्यूटी स्लिप जारी कर दिया है। अब उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को शहर के चार कालेजों में दोनों पालियों में करीब 2850 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 712 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल रहे। प्रशिक्षण शुक्रवार को भी चलेगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. राजकिशोर ने बताया कि मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए चार कालेजों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसमें डीएस इंटर कालेज, गांधी विद्यालय, गुरुनानक इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज शामिल है। प्रशिक्षण सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दो बजे से चार बजे तक चल रहा है। प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं इसको बताया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक कर्मचारी मतपेटी लेकर आएंगे। टेबल पर मतपेटी रखकर एजेंट व प्रत्याशी को दिखाया जाएगा। इसके बाद ही इसकी सील खोली जाएगी। सील खोलने के बाद मतपत्रों को टेबल पर रखा जाएगा फिर 50-50 की गड्डियां बनेंगी। सभी पदों के मतपत्र अलग-अलग करके गड्डियां बनाने के बाद मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। एक टेबल पर पांच बूथों की गणना होगी। मतपत्रों की गड्डी कैसे बनानी है इसके बारे में भी बताया गया। यह भी बताया गया कि प्रत्याशी व एजेंटों के सामने गिनती होगी। प्रत्याशी व एजेंट जाली के दूसरी तरफ रहेंगे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले दिन जो कर्मचारी प्रशिक्षण में नहीं आ सके हैं वह शुक्रवार को आ सकते हैं।

error: Content is protected !!