जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार
युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर जीजा ने बनाएं अवैध संबंध।
मैनपुरी जनपद के किशनी कस्बा में रिश्ते के जीजा से फोन पर शुरू हुई बातचीत कुछ ही दिनो में हदें पार कर गई। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने अवैध संबंध बनाए। अब वह शादी से मना कर रहा है। मामले में शिकायत मिलने के बाद थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर दी है। उसका कहना है कि जनपद कन्नौज का रहने वाला एक युवक जो कि रिश्ते में जीजा लगता है। उसने कुछ दिनों पूर्व उसके भाई से उसका फोन नंबर ले लिया था। इसके बाद वह उसे फोन करने लगा। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, इस बीच युवक ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। उसे झांसे में लेकर उसके साथ अवैध संबंध कायम कर लिए। अब युवक शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक सेना में नौकरी कर रहा है। अभी वह गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।