जीटीएस एसोसिएट्स नौरंगाबाद में आईए फाइनेंस की खिंची बाइके सस्ते दामों में ले जाइए

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नौरंगाबाद जीटीएस एसोसिएट्स में फाइनेंस की खींची हुई बाइके सस्ते दामों में आपको मिल सकती हैं। आपको बताते चलें भोगांव जीटी रोड नौरंगाबाद में जीटीएस एसएसटी के गट्टू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यार्ड में फाइनेंस की खींची हुई बाइके आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिलेंगी । जिसमें स्प्लेंडरप्लस, एचएफ डीलक्स ,सीडी डीलक्स, पल्सर, होंडा शाइन, व अन्य बाइके आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगे तो फिर देरी न करें जीटीएस एसोसिएट नौरंगाबाद पर आए और धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर सस्ते दामों में बाइक ले जाइए। इन नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं। 9536352000, 9917542369 संदीप यादव और सौरभ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास ज्यादातर 2022-2023- 24 मॉडल गाड़ियां हैं। जो आपको आधे रेट में मिल जाएंगे गाड़ी की कंडीशन और एकसीरीज बहुत ही बेहतरीन और बढ़िया मिलेगी हम लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाओं के साथ सस्ते दामों में गाड़ी दे रहे हैं और हमारे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!