संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
कछवांरोड मानापुर (छतेरी) गांव में स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर गुरुवार को राम नवमी पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया।
रामचरित मानस पाठ पूर्ण होने शुक्रवार को मंदिर परिसर में भंडारा किया गया जिसमें गांव समेत आसपास के सभी गांव के ग्रामीणों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के महंत डब्लू तिवारी व संदीप तिवारी ने बताया कि मानेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य मंदिर के श्रद्धालु और गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण कराया गया।भंडारे के आयोजन में मोहित तिवारी, चंद्रभान तिवारी, पवन तिवारी, मंगला तिवारी, कन्हैया लाल तिवारी, सुग्गा गौड़, नीरज, लल्लू, मोलू राहुल, विवेक गोलू तिवारी, पुल्लर, अशोक तिवारी मन्नू तिवारी, मोनू तिवारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।