जीवन धारा हॉस्पिटल फिर चर्चा में अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद बिगड़ी महिला की हालत

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

हालत बिगड़ते ही स्टाफ ने खड़े की हाथ, किया रेफर

महिला आगरा के एक हॉस्पिटल में कर रही जीवन और मौत के बीच संघर्ष

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी में एक प्राइवेट अस्पताल मौत का अस्पताल बनता जा रहा है लोगों की माने तो इस अस्पताल में अभी तक कई मौतें हो चुकी है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि न हीं इस हॉस्पिटल के खिलाफ ना तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है और ना ही जिला प्रशासन जिसके कारण इस अस्पताल के मालिक के हौसले बुलंद हैं और रही बात. केस बिगड़ने की तो पुलिस प्रशासन खुद उस प्रकरण में हस्तक्षेप कर, ले दे कर निपटारा करा देते हैं । लोगों की माने तो उनका कहना है कि इस हॉस्पिटल के मालिक पर सत्ता पक्ष का भी पूरा संरक्षण है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी की कचहरी रोड स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल का है।
आपको बता दें जनपद मैनपुरी के कचहरी रोड प्रसिद्ध हॉस्पिटल जीवनधारा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है जो आए दिन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है हॉस्पिटल मैं उपचार के नाम पर मात्र कुछ अनट्रेंड नर्स है तो वही इस हॉस्पिटल का संचालक प्रदीप गुप्ता भी लोगों द्वारा अनट्रेंड बताया जा रहा है।

नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर मरीजों को करता है भर्ती और कर देता है ऑपरेशन

पीड़ितों की माने तो इस हॉस्पिटल का संचालक मरीजों को नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर भर्ती कर लेता है इसके बाद मरीज के साथ आए परिजनों में इतना भैय पैदा कर देता है कि मजबूर होकर परिजन व मरीज ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं जहां गलत उपचार के चलते उनकी मौत तक हो जाती है

मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक करता है सौदेबाजी

जीवन धारा हॉस्पिटल में गलत उपचार और अनट्रेंड नर्सो के चलते कुछ ही दिनों में कई मौतें हो चुकी हैं, मौत होने के बाद अस्पताल संचालक मरीज के परिजनों से अपने आप को बचाने के लिए उन से सौदेबाजी करता है आपको बता दें कि 8 दिन पूर्व 17 फरवरी को हनूखेड़ा की रहने वाली 25 वर्षीय परवीन की मौत हो गई थी महिला की मौत के बाद शिकायत के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस देखकर हॉस्पिटल संचालक ने सत्ता पक्ष के नेताओं से सांठगांठ कर डेढ़ लाख रुपए में समझौता करा लिया था।

आज फिर गलत उपचार के चलते एक और महिला जीवन मृत्यु से कर रही है संघर्ष

बीते 22 फरवरी को जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के सिढ पुरा निवासी रोहित शर्मा की पत्नी सोनी देवी 8 माह से गर्भवती थी जो अपने मायके में रहकर बच्चे को जन्म देना चाहती थी सोनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों उसे बोलेरो गाड़ी से लेकर जान पहचान एक पैथोलॉजी संचालक के कहने पर जीवन धारा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी इसके बाद कुछ ही घंटों में उसका ऑपरेशन कर दिया गलत ऑपरेशन होने के चलते और महिला जीवन मौत से संघर्ष कर रही है।

गलत ऑपरेशन के कारण महिला की बिगड़ी हालत

आरोप है कि अस्पताल में सोनी का गलत ऑपरेशन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई तभी आनन-फानन में अस्पताल संचालक प्रदीप गुप्ता ने सोनी के परिजनों और पति से आगरा अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दे डाली आनन-फानन में परिजन सोनी को लेकर आगरा के क्षमा हॉस्पिटल में ले गए जहां वह वेल्टी लेटर पर अपने जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है
परिजनों का कहना है कि क्षमा हॉस्पिटल के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका ऑपरेशन गलत हुआ है पेट में ब्लड जाने के कारण फेफड़ों किडनी ने काम करना बंद कर दिया है सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिए ट्रीटमेंट की फाइल लेने पहुंचे परिजन तो अस्पताल छोड़ भागा संचालक

जहां एक तरफ सोनी जीवन और मृत्यु से आगरा में भर्ती वेंटिलेटर पर संघर्ष कर रही है आगरा के चिकित्सक द्वारा मैनपुरी जीवन धारा हॉस्पिटल में दिए गए ट्रीटमेंट की फाइल मांगी तो परिजन फाइल लेने मैनपुरी पहुंचे फाइल मांगने पर पहले तो प्रदीप गुप्ता वहां मौजूद नर्स आग बबूला हो गए परिजनों और संचालकों के बीच गाली गलौज होने लगी तभी परिजनों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर संचालक प्रदीप गुप्ता अस्पताल छोड़कर भाग गए।

फाइल न देने पर पति ने कराई रिपोर्ट पुलिस मामले की जांच में जुटी

सोनी के पति रोहित ने चिकित्सक से जब फाइल मांगी तो चिकित्सक प्रदीप कुमार गुप्ता ने उसे दिए गए ट्रीटमेंट की फाइल देने से मना कर दिया और झगड़ा करने पर उतारू हो गए जिसको लेकर रोहित ने अस्पताल संचालक के विरुद्ध तहरीर देते हुए थाना कोतवाली मैनपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अस्पताल में होती है भ्रूण हत्या

पत्रकारों की टीम ने जब जीवन धारा अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली तो वहां पर मौजूद महिला सफाई कर्मी मोहिनी ने जानकारी देते हुए बताया वह अस्पताल मैं साफ-सफाई का काम करती हैं इस अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के साथ-साथ ऑपरेशन भी किए जाते है, स्टाफ नर्सों की बात करे तो 4 नर्स भी है यहां पर गर्भवती महिलाओं की 1 से लेकर 3 माह तक के बच्चे की सफाई यानी कि भ्रूण हत्या भी की जाती है

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 22 तारीख को रोहित की पत्नी सोनी भर्ती हुई थी जिसका ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा हुआ था ऑपरेशन में कुछ कमी आ जाने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी परिजन उसे लेकर आगरा चले गए थे जहां वह जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही है पति का आरोप है कि मैनपुरी के जीवन धारा हॉस्पिटल में उसका ट्रीटमेंट गलत हुआ है इस संबंध में जांच की जा रही है सीसी फुटेज चेक किए जा रहे हैं कि किस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया है इस अस्पताल के बारे में सीएमओ से भी पूछताछ की जा रही है अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है या नहीं और यह डॉक्टर किस डॉक्टर के नाम से संचालित किया जा रहा है और किस डॉक्टर के नाम है क्योंकि संचालक बीएमएस की डिग्री धारक है जो अस्पताल चला रहा है।

error: Content is protected !!