बाराबंकी संदेश महल समाचार
जी०एस०टी० कर विवादों से करदाता व्यापारियों को राहत देने व उनमें कमी लाने के उद्देश्य से जी०एस०टी० काउन्सिल द्वारा धारा-73 के अंतर्गत जारी नोटिस आदेश वित्तीय वर्ष कर निर्धारण आदेश 2017-2018, 2018-2019 व 2019-2020) में सृजित मांग पर ब्याज व अर्थदण्ड माफी हेतु एमनेस्टी योजना 2024 लायी गयी है।इस संबंध में राज्य कर भवन में श्रीमती प्रेरणा सिंह,उपायुक्त कार्यालयाध्यक्ष,राज्य कर की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं व अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपस्थित अंचल अग्रवाल,सहायक आयुक्त आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा इस योजना में अर्हता आवेदन लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।योजना से संबंधित सामान्य प्रश्नों के उत्तरस्वरूप पी०डी०एफ० में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करायी गयी। जिसमें बताया गया कि यह योजना 01नवंबर 2024 से 31मार्च 2025 तक के लिए लागू है।योजना मात्र गैर धोखाधड़ी के मामलों पर ही लागू होती है।यदि करदाता व्यापारी द्वारा कर निर्धारण वर्ष 2017-2018, 2018-2019 व 2019-2020 में सृजित मांग 31 मार्च 2025 तक जमा कर दी जाती है तो वे जी०एस०टी० पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म SPL-01 व SPL-02 में आवेदन करते हुए ब्याज व अर्थदण्ड माफी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। व्यापारी द्वारा कोई अपील दाखिल की गयी है तो उसे वापस लेकर कर जमा करने के उपरांत योजना का लाभ लिया जा सकता है।धारा-128 A द्वारा लायी गयी जी०एस०टी० एमनेस्टी योजना के संबंध में CBIC के परिपत्र संख्या-238/32/GST/2024 15 अक्टूबर 2024 द्वारा योजना की प्रक्रिया का उल्लेख व सामान्य प्रश्नों के उत्तर जारी किए गए हैं।बैठक में श्रीमती प्रेरणा सिंह,उपायुक्त कार्यालयाध्यक्ष, राज्य कर,के साथ श्रीमती अंजू उपाध्याय विकास कुमार सेठ व श्रीमती सोनिका उपायुक्त एवं अजय कुमार श्रीवास्तव,शिव शंकर श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह व श्रीमती अंचल अग्रवाल सहायक आयुक्त के साथ राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उ०प्र० शासन की अपेक्षा एवं महत्वाकांक्षाओं पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि सभी खण्डों से संबंधित योजना हेतु अर्ह व्यापारियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर सूचना व्यक्तिगत रूप से प्रेषित की जा रही है। उनके द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं से अधिकाधिक रूप से इस योजना से अर्ह व्यापारियों को लाभान्वित कराये जाने की अपील की गयी। बैठक में अधिवक्ता में भागीरथ यादव पवन कुमार वैश्य मनोज कुमार जैन,मुजीब वारसी,राम सरन वर्मा रेहान हुसैन,दीप चन्द तिवारी सहित तमाम लोगों ने प्रतिभाग किया।