रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जेडीसी बस्ती मंडल बस्ती पदमकांत शुक्ल ने मंगलवार को संतकबीरनगर जनपद के नाथनगर ब्लाक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।उनके ब्लाक मुख्यालय पहुंचते ही ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया।श्री शुक्ल ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर सबसे पहले स्थापना बाबू से आवास,कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व अन्य पत्रावलियां तलब कर बारीकी से जांच की और पत्रावलियो में मिलि खामियो व उसके रख रखाव से असंतुष्ट होकर स्थापना बाबू को जमकर फटकार लगाई।इसके बाद उन्होने ब्लाक के सम्पति रजिस्टर,मनरेगा आदि कार्यो के सभी अभिलेखो को देखा और सम्बंधित अधिकारियो व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद,हनुमान शुक्ल ,गणेश तिवारी , पिंटो यादव आदि लोग मौजूद रहे।