जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर बजरंगबली की आराधना के साथ हुए भंडारे

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

लोधेश्वर महादेवा में जेष्ठ माह के पावन महीने के प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर बजरंगबली की आराधना पूजा के साथ जगह-जगह में गुरधनिया, सब्जी पूड़ी बूंदी, छोला चावल, शरबत, का प्रसाद वितरण कार्यक्रम श्रद्धा भाव से किया गया जिसमे श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा रहा था लोधेश्वर मंदिर के गेट पर शरबत वितरण का कार्यक्रम रजत शर्मा,भोला गुप्ता, विनोद यादव कर रहे थे वही महादेवा चौराहे हनुमान मंदिर पर समाजसेवी हरि नारायण गुप्ता के द्वारा सुंदर काण्ड के पश्चात सब्जी पूड़ी छोलाचवाल गुरधनिय,बूंदी लड्डू आदि का प्रसाद वितरण बजरंगी के भजनों के साथ किया जा रहा था सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण जयकारों के साथ किया जा रहा था। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता लवकुश मिश्रा योगेश मिश्रा रज्जन गुप्ता, प्रमोद तिवारी, बंकिंम तिवारी, कन्हैया अवस्थी, विनोद यादव , भोला गुप्ता,ध्रुव गुप्ता आदि लोग प्रसाद वितरण में सहयोग करते नजर आए।

error: Content is protected !!